चतरा: पुलिस को प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने हथियारों के जखीरे के साथ संगठन के 7 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से एक स्टेनगन, एक एसएलआर, एक रेगुलर रायफल, एक सेमी और एक दो नाली पिस्टल समेत भारी मात्रा में कारतूस, मोबाइल और नक्सली पर्चा बरामद किया है. वहीं सदर थाना पुलिस ने लगातार चोरी की घटना को अंजाम दे रहे गिरोह के 7 सदस्यों को धर दबोचा है.
इसे भी पढे़ं: दो जेपीसी उग्रवादी गिरफ्तारः लेवी को लेकर कोयला व्यवसायी के अपहरण की थी साजिश
एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सिमरिया एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी, सीआरपीएफ 22 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी ब्रजेश कुमार और सहायक कमांडेंट दुर्गेश कुमार के संयुक्त नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने बिहार में आतंक का पर्याय बन चुका पूर्व सब जोनल कमांडर रामराज उर्फ नायक समेत सात नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.
नक्सलियों के पास से कई हथियार बरामद
नक्सलियों की गिरफ्तारी सिमरिया थाना क्षेत्र के टूटकी जंगल इलाके से हुई है. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से सुरक्षाबलों ने एक एम 01 गैंड रायफल, एक 7.62 एमएम का एसएलआर रायफल, एक 9 एमएम अमेरिकन स्टेनगन, एक देसी भराठी बंदूक, एक दो नाली सिंगल शॉट देसी कट्टा, एसएलआर का 61 राउंड कारतूस, 9 एमएम का 38 जिंदा राउंड कारतूस, 3.15 बोर का 5 जिंदा गोली और स्टेनगन 9 एमएम का मैगजीन बरामद किया है. एसपी राकेश रंजन ने बताया कि सूचना मिली थी कि बिहार का दुर्दांत नक्सली अपने दस्ते के साथ सिमरिया थाना क्षेत्र के टूटकी जंगल में बड़ी घटना को अंजाम देकर दहशत फैलाने के फिराक में है. दस्ते में शामिल नक्सली हथियार के बल पर लोगों में भय पैदा कर लेवी लेने की भी योजना बना रहे थे.
इसे भी पढे़ं: चतरा में 2 नक्सली गिरफ्तार, कई सामान बरामद