झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा में बिजली विभाग का अनोखा कारनामा, बिना बिजली जलाए थमाया 60 हजार का बिल

चतरा के मारंगी गांव में अब तक बिजली सप्लाई शुरू नहीं हुई है और कई लोगों को बिजली विभाग ने 60 हजार का बिल थमा दिया है. बिना बिजली जलाए हजारों का बिल देख ग्रामीण काफी परेशान हैं और अधिकारियों से समस्या का समाधान करने की मांग कर रहे हैं.

villagers protesting in chatra
हंगामा करते ग्रामीण

By

Published : Jan 8, 2021, 12:25 PM IST

चतरा:जिले में बिजली विभाग का अनोखा कारनामा सामने आया है. गिद्धौर प्रखंड के मारंगी गांव में बिजली विभाग ने बिना बिजली जलाए ग्रामीणों को 60 हजार तक का बिल थमा दिया है और वह भी तब जब गांव में अभी तक बिजली सप्लाई शुरू भी नहीं हुई है. गांव में विद्युतीकरण का काम तो पूरा हो चुका है लेकिन अब तक बिजली सप्लाई शुरू नहीं की गई है. बिजली सप्लाई शुरू होने से पहले ही हजारों का बिल देख ग्रामीण काफी परेशान हैं. अब तक इस समस्या का समाधान नहीं हो सका है.

आंदोलन का रुख अख्तियार करने की तैयारी में ग्रामीण

हजारों का बिजली बिल देख ग्रामीण आंदोलन का रुख अख्तियार करने की तैयारी में हैं. ग्रामीणों ने शुक्रवार के बिजली कार्यालय का घेराव किया और दफ्तर के बाहर जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों का हंगामा देख बिजली अधिकारी और कर्मचारी मौके से भाग गए. ग्रामीणों का कहना है कि हमने बिजली जलाई ही नहीं तो हजारों का बिल कैसे भेज दिया गया. बिजली अधिकारी हमारी समस्या का तुरंत समाधान करें.

कुछ भी बोलने से बच रहे बिजली अधिकारी

मुखिया कविता देवी ने भी ग्रामीणों का समर्थन करते हुए कहा कि अधिकारियों को इस समस्या का जल्द समाधान करना चाहिए. इस तरह के मामले बर्दाश्त नहीं किये जाएंगे. इस मामले में अभी बिजली अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. उन्हें यह समझ ही नहीं आ रहा है कि बिना बिजली जलाए हजारों का बिल कैसे जनरेट हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details