चतरा:जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सक्रिय नशीले पदार्थ के तस्करों के खिलाफ चतरा पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसपी ऋषभ झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर लावालौंग थाना पुलिस ने लमटा जंगल से 9 क्विंटल डोडा के साथ तस्करी के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में से एक रोहित कुमार उर्फ लालू पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष का बेटा बताया जा रहा है.
थाना प्रभारी परमानंद मेहरा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि लमटा के रास्ते दो पिकअप वाहन पर भारी मात्रा में डोडा लादकर तस्करी के लिए बिहार ले जाया जा रहा है. सूचना पर पुलिस ने लमटा और उसके आसपास के इलाकों में बैरिकेडिंग करते हुए वाहनों की जांच शुरू की.