झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतराः 40 किलो अफीम डोडा लदा वाहन जब्त, तस्कर समेत ड्रग्स के तीन कारोबारी गिरफ्तार - चतरा में नहीं थम रही अफीम की तस्करी

चतरा में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अफीम डोडा से लदे एक वाहन को पकड़ा.प्लास्टिक के तीन बोरियों में छिपाकर माल ले जाया जा रहा था.

अफीम डोडा लदा वाहन जब्त
अफीम डोडा लदा वाहन जब्त

By

Published : Dec 18, 2020, 6:48 PM IST

चतराः जिले की हंटरगंज पुलिस ने अफीम डोडा से लदे एक वाहन को जब्त किया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने एक अंतरराज्जीय तस्कर समेत ड्रग्स के तीन सौदागरों को भी गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की.

इस मामले में हंटरगंज के थाना प्रभारी सचिन कुमार दास ने जानकारी देते हुए बताया कि एक सूचना मिली थी कि चतरा की ओर से डोडा लदा एक वाहन बिहार के गया की ओर जा रहा है.

यह भी पढ़ेंःदुमकाः दिनदहाड़े शिक्षिका से 60 हजार की छिनतई, आरोपी फरार

तत्पश्चात त्वरित कार्रवाई करते हुए सोवादाग गांव के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान लाल रंग की मैजिक वाहन की तलाशी ली गयी. तलाशी के क्रम में प्लास्टिक के तीन बोरियों में छिपाकर रखे गए तकरीबन 40 किलो अफीम डोडा बरामद किया गया. डोडा के साथ पुलिस ने राजस्थान के दौलतपुर जिला के सत्तरपूरा गांव के महेश चंद्र, चतरा लावालौंग के औरी गांव के अजय गंझु व चतरा के डाढा गांव के विकास कुमार को गिरफ्तार किया गया. तीनों के विरुद्ध थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर इन्हें जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details