चतराःजिले के कान्हाचट्टी राजपुर थाना क्षेत्र में स्थित झारखंड के प्रसिद्ध जलप्रपात तमासीन (Tamasin Waterfall) में कोडरमा जिला के तिलैया से कुछ युवक सैर करने आए थे. इसी दौरान तीन युवक जलप्रपात में नहाने गए. नहाने के दौरान ही तीनों जलप्रपात के उफनती लहरों में बह गए. स्थानीय लोगों की मदद से दो की जान बचा ली गई, लेकिन एक युवक का अब तक पता नहीं चल पाया है.
इसे भी पढे़ं: चतरा में प्रेम-प्रसंग में नाबालिग को मिली मौत की सजा, जानें कैसे
जानकारी के अनुसार तीनों युवक नहाने के दौरान पानी की तेज बहाव में जाकर सेल्फी ले रहे थे. इसी दौरान एक युवक गहरे पानी में चला गया, जिसे बचाने के लिए अन्य दो युवक गहरे पानी में चले गए और पानी के तेज बहाव में बहने लगे. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में पानी में कूदकर दो युवक को बचा लिया, लेकिन एक युवक की जान नहीं बचाई जा सकी.