चतरा: जिले में मंगलवार को तीन घंटों में अलग अलग क्षेत्रों में हुए सड़क दुर्घटनाओं में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. पहली घटना जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र में घटी. जहां नीमा-गजवा मुख्यपथ पर स्थित बरवाकोचवा इलाके में बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने से जमुवा गांव निवासी संतन पासवान की मौत हो गई.
वहीं दूसरी घटना जिले के राजपुर-सदर और गिद्धौर थाना क्षेत्र में आमीन पुल के पास हुई, जिसमें दो युवक की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार दो बाइक की आमने-सामने से टक्कर हो गई. जिसमें दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहंची और बाइक समेत शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतकों की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है.