चतरा:जिलापुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी को बड़ा झटका दिया है. एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर लावालौंग थाना पुलिस ने छापेमारी कर टीएसपीसी के रीजनल कमेटी सदस्य आक्रमण गंझू टीम के एरिया कमांडर श्रवण उरांव उर्फ हेमंत समेत तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से एके-47, 7.62 एमएम का 20 जिंदा कारतूस और तीन मोबाइल जब्त किया गया है.
इसे भी पढे़ं: चतरा पुलिस को मिली कामयाबी, आम्रपाली परियोजना में गोलीबारी करने वाले अमन साहू गैंग के तीन अपराधी गिरफ्तार
एसपी राकेश रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एरिया कमांडर श्रवण अपने परिवार के सदस्यों के साथ गया से चतरा की ओर आ रहा है. सूचना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए सिमरिया एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम में पुलिस अवर निरीक्षक सचिन दास और लावालौंग थाना प्रभारी विवेक यादव समेत जिला बल के जवान शामिल थे. टीम ने अभियान चलाकर एरिया कमांडर समेत दो नक्सलियों को चतरा-गया मुख्यमार्ग से गिरफ्तार किया.
कई इलाकों में सक्रिय था गिरफ्तार नक्सली
गिरफ्तार नक्सलियों के निशानदेही पर पलामू के मनातू निवासी नक्सली श्रवण कुमार सिंह को एके-47 और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली चतरा के लावालौंग, कुंदा, हंटरगंज, प्रतापपुर और पलामू जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सक्रिय था. इन सभी की गिरफ्तारी से नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है.