चतरा, सिमरिया: चतरा के सिमरिया थाना कांड संख्या 142/19 का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने हत्या में शामिल पत्नी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थाना प्रभारी लव कुमार सिंह ने बताया कि 24 अक्टूबर को लुतीडीह मांडर के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था. शव की पहचान नहीं होने और छत विक्षत के कारण अंत्य परीक्षण के लिए रिम्स भेज दी गई थी. इस बीच शव की पहचान 25 अक्टूबर को मीडिया में खबर प्रकाशित होने के बाद नागेश्वर गंझू के रूप में हुई.
गुप्त सूचना पर कार्रवाई
परिजनों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस इंस्पेक्टर शिव प्रकाश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम में थाना प्रभारी लव कुमार सिंह, जमादार शैलेश कुमार राय, हवलदार सुनील राम, रामचंद्र दास और सिपाही अविनाश राज को शामिल किया गया. गुप्त सूचना के आधार पर जांच टीम ने मृतक की पत्नी से पूछताछ कि तो इस दौरान हत्या में और शामिल लोगों के नाम का उद्भेदन किया गया.