चतरा: जिला मुख्यालय स्थित सीआरपीएफ 190 बटालियन में भी कोरोना संक्रमण ने दस्तक दे दिया है. सोमवार को एक साथ 28 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं, जिनमें बटालियन मुख्यालय में हुए कोरोना विस्फोट से महकमे में हड़कंप मच गया है, जहां कैंप में तैनात 17 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
कैंप को कराया जा रहा सेनेटाइज
जिले में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. सोमवार को एक साथ 28 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं. वहीं, इनमें से 17 कोरोना संक्रमित मरीज बटालियन के कैंप से सामने आए हैं. इसी के तहत तत्काल सभी कैंप में पाए गए कोरोना संक्रमित मरीजों को कोविड-19 केयर सेंटर में शिफ्ट किया गया. इसके साथ ही कैंप को सेनेटाइज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, ताकि अन्य जवानों और अधिकारियों को संक्रमण से बचाया जा सकें.