झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा में पाए गए कोरोना के 28 संक्रमित मरीज, CRPF 190 बटालियन में कोरोना ने दिया दस्तक - चतरा सीआरपीएफ 190 बटालियन कैंप में कोरोना

चतरा में सोमवार को कोरोना के 28 नए मरीज मिले हैं. इनमें से 17 कोरोना संक्रमित मरीज CRPF 190 बटालियन के कैंप से सामने आए हैं. वहीं, सभी को कैंप से कोविड-19 केयर सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है. इसके साथ ही कैंप को सेनेटाइज किया जा रहा है.

chatra news
कोरोना के 28 संक्रमित मरीज

By

Published : Jul 27, 2020, 5:15 PM IST

चतरा: जिला मुख्यालय स्थित सीआरपीएफ 190 बटालियन में भी कोरोना संक्रमण ने दस्तक दे दिया है. सोमवार को एक साथ 28 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं, जिनमें बटालियन मुख्यालय में हुए कोरोना विस्फोट से महकमे में हड़कंप मच गया है, जहां कैंप में तैनात 17 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

कैंप को कराया जा रहा सेनेटाइज
जिले में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. सोमवार को एक साथ 28 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं. वहीं, इनमें से 17 कोरोना संक्रमित मरीज बटालियन के कैंप से सामने आए हैं. इसी के तहत तत्काल सभी कैंप में पाए गए कोरोना संक्रमित मरीजों को कोविड-19 केयर सेंटर में शिफ्ट किया गया. इसके साथ ही कैंप को सेनेटाइज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, ताकि अन्य जवानों और अधिकारियों को संक्रमण से बचाया जा सकें.

इसे भी पढे़ं-रांची रेलवे स्टेशन पर नहीं होगा कर्मचारी और यात्रियों के बीच फिजिकल कॉन्टेक्ट, लगाए गए ऑटोमेटिक टिकट चेकिंग मशीन

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव
वहीं, दूसरी ओर टंडवा में संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद अस्पताल में ओपीडी सेवा बंद करते हुए संक्रमित चिकित्सक को भी कोविड-19 केयर सेंटर भेज दिया गया है. वहीं, अस्पताल को भी सेनेटाइज किया जा रहा है. जिले में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या में हो रहे इजाफे से लोग दहशत में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details