झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा के BOI से 23 लाख रुपए की लूट, बैंक खुलते ही अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम - loot in Chata

चतरा में हथियार लैस अपराधियों ने बैंक ऑफ इंडिया से 23 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि बैंक खुलते ही अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया, जिसके बाद सभी बिहार की ओर भाग गए.

बैंक ऑफ इंडिया से 23 लाख रुपए की लूट

By

Published : Jul 29, 2019, 3:19 PM IST

Updated : Jul 29, 2019, 8:09 PM IST

चतरा: हंटरगंज थाना क्षेत्र के बिहार झारखंड सीमा पर स्थित गोसाईडीह में संचालित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में कुछ अज्ञात अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. चार की संख्या में अपराधी बैंक से दिनदहाड़े 23 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए.

देखें पूरी खबर

मामले में बताया जा रहा कि बाइक सवार चार हथियारबंद लुटेरों ने सोमवार को चतरा के बैंक ऑफ इंडिया से 23 लाख रुपए लूट लिए. सभी अपराधी दो बाइक पर सवार होकर आए थे. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी बिहार की ओर फरार हो गए.

बैंक खुलते ही वारदात को दिया अंजाम
अग्रणी बैंक प्रबंधक मृणाल कुमार दास ने बताया कि जैसे ही 9:45 बजे बैंक की शाखा खुली, पहले से रेकी कर रहे छह में से तीन लुटेरे शाखा में दाखिल हुए और हथियार का भय दिखाकर बैंक कर्मियों के साथ मारपीट करते हुए कैश लूट लिया. उन्होंने बताया कि लुटेरों ने लूटपाट की घटना के दौरान बैंक कर्मियों और कैशियर के साथ मारपीट भी किया है.

ये भी पढ़ें-बासुकीनाथ मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब, जलार्पण के बाद खुश दिखे श्रद्धालु

सुरक्षा के नहीं है पुख्ता इंतजाम
उन्होंने बताया कि बैंक में सुरक्षा के नाम पर मात्र एक चौकीदार तैनात था, लेकिन उसके पास भी हथियार नहीं थे. जिसका फायदा लुटेरों ने उठाते हुए लूट की घटना को अंजाम दिया है. एलडीएम ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि जिले के किसी भी बैंक में निजी तौर पर सुरक्षा के कोई प्रबंध नहीं है. बैंक स्थानीय थाना के सहयोग से ही सुरक्षा के मापदंड को पूरा करता है.

एलडीएम से बात करते संवादताता

सीसीटीवी कैमरे की मदद से होगी कार्रवाई
इस दौरान लुटेरों ने कैशियर हुआ बैंक कर्मियों के साथ मारपीट भी की. लुटेरों द्वारा दिए गए लूट की यह पूरी वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. जिसके आधार पर घटना की सूचना पाकर मौके पर दल बल के साथ पहुंचे एसडीपीओ वरुण रजक मामले की जांच में जुट गए.

Last Updated : Jul 29, 2019, 8:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details