चतरा: हंटरगंज थाना क्षेत्र के बिहार झारखंड सीमा पर स्थित गोसाईडीह में संचालित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में कुछ अज्ञात अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. चार की संख्या में अपराधी बैंक से दिनदहाड़े 23 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए.
मामले में बताया जा रहा कि बाइक सवार चार हथियारबंद लुटेरों ने सोमवार को चतरा के बैंक ऑफ इंडिया से 23 लाख रुपए लूट लिए. सभी अपराधी दो बाइक पर सवार होकर आए थे. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी बिहार की ओर फरार हो गए.
बैंक खुलते ही वारदात को दिया अंजाम
अग्रणी बैंक प्रबंधक मृणाल कुमार दास ने बताया कि जैसे ही 9:45 बजे बैंक की शाखा खुली, पहले से रेकी कर रहे छह में से तीन लुटेरे शाखा में दाखिल हुए और हथियार का भय दिखाकर बैंक कर्मियों के साथ मारपीट करते हुए कैश लूट लिया. उन्होंने बताया कि लुटेरों ने लूटपाट की घटना के दौरान बैंक कर्मियों और कैशियर के साथ मारपीट भी किया है.