चतरा: जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के बैनर तले नगर भवन में दो दिवसीय 17वां जिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप रविवार से शुरू हुआ. चैंपियनशिप का उद्घाटन अपर पुलिस अधीक्षक अभियान निगम प्रसाद और सीआरपीएफ 190 बटालियन के द्वितीय कमान पदाधिकारी मुन्ना सिंह ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों को पंच मारकर किया.
प्रतियोगिता में जिले के करीब दो दर्जन विद्यालयों के विभिन्न किलो वर्ग के करीब साढ़े तीन सौ प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. इनमें से 72 खिलाड़ियों का चयन अक्टूबर महीने में जमशेदपुर में आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा.
एसोसिएशन के सचिव ने बताया कि जिले में पहली बार नेशनल गेम के नियमों के आधार पर डिजिटल सिस्टम से प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इसके तहत प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रतिभावान खिलाड़ियों को उनकी गुणवत्ता के आधार पर डिजिटल स्क्रीन के माध्यम से चयनित किया जा रहा है. सचिव ने बताया कि चैंपियनशिप में सेलेक्ट होने वाले खिलाड़ी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे.