झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा में 24 घंटे में डूबने की दूसरी घटना, अब तक 4 बच्चों की हुई मौत

चतरा में तालाब में डूबने से 2 बच्चों की मौत हो गई. दोनों तालाब में नहाने गए थे. जिले में डूबने से मौत की यह दूसरी घटना है. 24 घंटे में दूसरी घटना.

बच्चे के शव के साथ गांव वालें

By

Published : Jul 22, 2019, 7:03 PM IST

चतरा: जिले के घोर नक्सल प्रभावित कुंदा थाना क्षेत्र में एक बार फिर लापरवाही ने 2 मासूमों की जान ले ली. थाना क्षेत्र के धरती मांडर गांव में तालाब में डूबने से 2 बच्चों की मौत हो गई. बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे. खेलते-खेलते तालाब में नहाने उतरे. तालाब में नहाने के दौरान दोनों बच्चे गहरे पानी में उतर गए. जिसमें डूबने से दोनों की मौत हो गई.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार, गांव के 6 वर्षीय सूरज देव कुमार और 7 वर्षीय संजय कुमार अपने दोस्तों के साथ खेल रहे थे. खेलते-खेलते सभी बच्चे तालाब के करीब चले गए. संजय और सूरज देव नहाने तालाब में उतर गए. तालाब के गहरे पानी में नहाने के दौरान दोनों डूबने लगे. जिसे देख कर साथ खेल रहे दूसरे दोस्तों ने भागकर परिजनों को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी.

ये भी पढ़ें-रांची: सीएम रघुवर दास के प्रधान सचिव और रांची के डीसी हाथों में कुदाल लेकर पहुंचे किसानों के बीच

घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. जिससे पहले ग्रामीणों ने दोनों बच्चों के शव को दफन कर दिया था. 24 घंटों के भीतर कुंदा में तालाब में डूबने से बच्चों की मौत की यह दूसरी घटना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details