चतरा: सिमरिया विधानसभा सीट से 18 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना किस्मत अजमा रहे हैं. सभी प्रत्याशी अपने विस क्षेत्र के हर गली-मोहल्ले और चौक-चौराहों पर डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. मतदाताओं से मिल रहे हैं और उनके समस्याओं का निदान करने का आश्वासन भी देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
समर्थकों के साथ क्षेत्र में भ्रमण के लिए हो जाते हैं रवाना
इन प्रत्याशियों को ना तो दिन को चैन है और ना ही रात को आराम. सभी प्रत्याशी सुबह 4 बजे ही अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र में भ्रमण के लिए रवाना हो जाते हैं और देर रात घर वापस पहुंचते हैं. उनके पास आराम करने तक का समय नहीं मिल रहा है. कोई गांव, कोई टोला, कोई मोहल्ला या कोई मतदाता छूट ना जाए, इसके लिए प्रत्याशी और उनके समर्थक दिन रात एक कर रहे हैं.