झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा में 15 लाख के इनामी नक्सली का अत्मसमर्पण, 6 दर्जन से आधिक कांड को दे चुका है अंजाम, कई राज्यों का है वांटेड - 15 lakh reward Naxali surrenders in Chatra

भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के 15 लाख के इनामी कमांडर नवीन उर्फ सरबजीत यादव ने चतरा पुलिस के सामने अत्मसमपर्ण किया है. Naxali surrenders in Chatra

Naxali surrenders in Chatra
Naxali surrenders in Chatra

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 8, 2023, 1:23 PM IST

चतरा:प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सलियों के विरुद्ध झारखंड पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. टॉप 10 कमांडरों में शामिल 15 लाख के इनामी रीजनल कमेटी सदस्य नवीन उर्फ सरबजीत यादव उर्फ विजय यादव ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है. चतरा पुलिस लाइन में उपायुक्त अबू इमरान, एसपी राकेश रंजन और सीआरपीएफ 190 बटालियन के कमांडेंट मनोज कुमार की मौजूदगी में नवीन उर्फ सरबजीत यादव उर्फ विजय यादव ने समर्पण किया है.

चतरा जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बस बूटा गांव के रहने वाले नवीन उर्फ सरबजीत यादव के ऊपर 6 दर्जन से अधिक नक्सली गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है. नवीन उर्फ सरबजीत यादव झारखंड के गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार, बूढ़ा पहाड़ समेत छत्तीसगढ़ के इलाके में होने वाली नक्सली गतिविधियों को अंजाम देने में अहम भूमिका निभाता रहा है.

नक्सली नवीन उर्फ सरबजीत यादव के समर्पण को लेकर एसपी राकेश रंजन ने बताया कि इन्हें झारखंड में नक्सली समर्पण नीति के तहत मदद दी जाएगी. एसपी ने बताया कि नवीन उर्फ सरबजीत यादव को ओपन जेल भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि झारखंड के गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार, बूढ़ा पहाड़ समेत छत्तीसगढ़ तक लगातार नक्सल को लेकर चलाए जा रहे अभियान का असर है जो लोग समाज की मुख्यधारा से भटक गए थे वे सभी मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं.

नवीन उर्फ सरबजीत यादव उर्फ विजय यादव झारखंड के गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार, बूढ़ा पहाड़ समेत छत्तीसगढ़ के अलग-अलग इलाकों में दुर्दांत नक्सली के रूप में सक्रिय था. इसके ऊपर हत्या, आगजनी, लूट, अवैध हथियार रखने समेत 6 दर्जन से अधिक दुर्दांत नक्सल मामले दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details