झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

छेड़खानी का बदला लेने मामा पहुंचा जेल, पुलिस ने किया गिरफ्तार - conspiracy to murder accused

धनबाद में पिछले दिनों लड़की के साथ हुई छेड़खानी के आरोप में आरोपी जेल में बंद है. वहीं, छेड़खानी का बदले आरोपी की हत्या करने पहुंचे लड़की के मामा को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया.

पिस्टल समेत युवक गिरफ्तार

By

Published : May 27, 2019, 3:18 PM IST

धनबाद: भांजी के साथ हुई छेड़खानी का बदला लेने के फिराक में युवक आरोपी की हत्या करने के फिराक में था, जिसकी भनक पुलिस को मिलते ही पिस्टल समेत युवक को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक छेड़खानी करने वाला आरोपी जेल बंद था, जिसे मारने के लिए लड़की का मामा आरोपी के जेल से निकलने का इंतजार कर रहा था, जिसे समय रहते पुलिस ने धर-दबोचा.

पिस्टल समेत युवक गिरफ्तार

डीएसपी मुकेश कुमार ने बताया कि धनबाद के केंदुआडीह थाना क्षेत्र में 26 फरवरी को एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी की घटना घटी थी. छेड़खानी का आरोपी भी नाबालिग है और फिलहाल वह जेल में बंद है.

बताया जा रहा कि नाबालिग पीड़ित लड़की का मामा छोटू बदले की भावना में जल रहा था. उसने आरोपी से बदला लेने के लिए जान मारने की योजना बनाई थी. इस योजना को अंजाम देने के लिए पिस्टल और गोली भी उसने बंदोबस्त कर लिया था. लेकिन इस योजना की सूचना पुलिस को पहले ही मिल गई.

सूचना मिलने के बाद पुलिस ने लड़की के मामा छोटू को गिरफ्तार कर लिया है. उसके बाद पुलिस ने पिस्टल और गोली भी बरामद कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details