झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

इस मंदिर में है माही की आस्था, MS DHONI के खास पुजारी ने मांगी जीत की दुआ - रांची

आज ऑस्ट्रेलिया के साथ इंडियन क्रिकेट टीम की दूसरी मैच है. टीम अच्छा प्रदर्शन करे, इसे लेकर दिउड़ी मंदिर के एमएस धोनी के खास पुजारी राहुल पांडा ने माता दिउड़ी से प्रार्थना की है.

दिउड़ी मंदिर

By

Published : Jun 9, 2019, 12:58 PM IST

रांची: आईसीसी वर्ल्ड कप- 2019 में अपने पहले मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराया है. आज ऑस्ट्रेलिया के साथ इंडियन क्रिकेट टीम की दूसरी मैच है. इस मैच में टीम इंडिया और माही बेहतर प्रदर्शन करे, इसे लेकर दिउड़ी मंदिर के एमएस धोनी के खास पुजारी राहुल पांडा ने माता दिउड़ी से प्रार्थना की है.

देखें पूरी खबर

इंडियन क्रिकेट टीम के विकेट कीपर और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का रांची से 60 किलोमीटर दूर स्थित दिउड़ी मंदिर में काफी आस्था है. जब भी माही को कोई खास काम या मिशन शुरू करना होता है तब उससे पहले माही जरूर इस मंदिर में पहुंचकर मत्था टेकते हैं. हालांकि इस बार व्यस्तता के कारण माही आईसीसी वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने से पहले यहां नहीं आ पाए, लेकिन धोनी की मां ने वर्ल्डकप शुरू होने से पहले टीम की जीत के लिए यहां पूजा अर्चना की थी.

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत, माही के शहर में लोगों का जोश है HIGH

इधर, दिउड़ी मंदिर के राहुल पंडा ने जानकारी दी कि इस मंदिर में माही का खास आस्था है. माही हमेशा इस मंदिर के फूल अपने पास रखते हैं और किसी भी बड़े आयोजन में जाने से पहले वह यहां जरूर पहुंचते हैं. उन्होंने कहा कि इस बार माही नहीं आ सके हैं, लेकिन फिर भी मां दिउड़ी की कृपा माही पर है. वर्ल्ड कप में महेंद्र सिंह धोनी के साथ-साथ पूरी टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी.

बता दें कि यह वही मंदिर है, जहां टीम इंडिया के उस दौर के कप्तान एमएस धोनी ने 2011 वर्ल्ड कप से पहले पूजा अर्चना की थी और वर्ल्ड कप जीतने की कामना की थी. इसके बाद टीम ने क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में खिताब जीता और वर्ल्ड कप इंडिया आया. वर्ल्ड कप जीतने के बाद धोनी दोबारा मां दिउड़ी से आशीर्वाद लेने पहुंचे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details