रांची: आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में इंडिया-पाक मैच को लेकर पूरे विश्व में उत्सुकता है. वहीं भारत के लोगों के लिए इस मैच को जितना आन की बात है. मैच को लेकर राजधानी रांची के आम और खास तमाम लोगों में उत्साह का माहौल है. क्रिकेट का फीवर सिर चढ़कर बोल रहा है. रांची की महिलाएं भारतीय टीम को शुभकामनाएं दे रही हैं.
आईसीसी विश्वकप में भारत अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. विराट कोहली की अगुआई में टीम पाकिस्तान के खिलाफ इस टूर्नामेंट में अपना शत-प्रतिशत का रिकॉर्ड बरकरार रखने के उद्देश्य से मैदान में उतरेगी. जगजाहिर है की विश्व कप में भारतीय टीम पाकिस्तान से एक बार भी नहीं हारी है. दोनों टीम विश्व कप में अब तक 6 बार एक- दूसरे से टकराई है और हर बार इंडियन टीम ने अपने चिर प्रतिद्वंदी को पटखनी दी है.