झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची की महिलाओं पर भी चढ़ा क्रिकेट 'फीवर', कहा- टीम इंडिया की जीत तय - पाकिस्तान टीम

रांची की महिलाओं पर भी क्रिकेट का फीवर सिर चढ़कर बोल रहा है. उनका कहना है कि वे भी भारत-पाकिस्तान के बीच होनेवाले मैच को लेकर उत्साहित हैं.

टीवी देखती महिलाएं

By

Published : Jun 16, 2019, 12:28 PM IST

रांची: आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में इंडिया-पाक मैच को लेकर पूरे विश्व में उत्सुकता है. वहीं भारत के लोगों के लिए इस मैच को जितना आन की बात है. मैच को लेकर राजधानी रांची के आम और खास तमाम लोगों में उत्साह का माहौल है. क्रिकेट का फीवर सिर चढ़कर बोल रहा है. रांची की महिलाएं भारतीय टीम को शुभकामनाएं दे रही हैं.

मैच को लेकर उत्साहित महिलाएं

आईसीसी विश्वकप में भारत अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. विराट कोहली की अगुआई में टीम पाकिस्तान के खिलाफ इस टूर्नामेंट में अपना शत-प्रतिशत का रिकॉर्ड बरकरार रखने के उद्देश्य से मैदान में उतरेगी. जगजाहिर है की विश्व कप में भारतीय टीम पाकिस्तान से एक बार भी नहीं हारी है. दोनों टीम विश्व कप में अब तक 6 बार एक- दूसरे से टकराई है और हर बार इंडियन टीम ने अपने चिर प्रतिद्वंदी को पटखनी दी है.

ये भी पढ़ें-वर्ल्ड कप में आज सबसे बड़ी 'जंग', भारत की जीत के लिए हवन-पूजन

रांची की महिला क्रिकेट प्रेमियों ने इंडियन क्रिकेट टीम के धुरंधरों को शुभकामनाएं दी है और कहा है कि इंडिया अपना रिकॉर्ड बरकरार रखेगी. पाकिस्तान को फिर इस वर्ल्ड कप में भी चारों खाने चित करेगी. क्योंकि इस टीम में एक तरफ महेंद्र सिंह धोनी जैसे अनुभवी खिलाड़ी है तो दूसरी ओर आक्रामक बल्लेबाज विराट कोहली भी है.इंडियन टीम काफी संतुलित है पाकिस्तान को धूल चटाने के लिए इस टीम के तमाम खिलाड़ी अपना योगदान देंगे.रांची की महिलाओं का कहना है कि वो अपना कामकाज निपटा कर मैच देखने के लिए काफी उत्साहित हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details