हजारीबाग: जिले के कोर्रा थाना अंतर्गत एक घर के कमरे से 25 वर्षीय महिला का शव मिला है. जिसकी सूचना मकान मालिक ने पुलिस को दी. पुलिस ने प्रथम दृष्टया बताया कि शव काफी दिन पुराना है. जिसके कारण कमरे से बदबू आ रही थी.
हजारीबाग: बंद कमरे से मिली महीनों पुरानी महिला की लाश, जांच में जुटी पुलिस - police involved in investigation
जिले के कोर्रा थाना क्षेत्र किराए के मकान में रहने वाली एक महिला का संदेहास्दप स्थिती में शव बरामद किया गया. बताया जा रहा कि शव लगभग महीनों से कमरे में बंद था. जिसके कारण रूम से बदबू आ रहा थी.
![हजारीबाग: बंद कमरे से मिली महीनों पुरानी महिला की लाश, जांच में जुटी पुलिस](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2539663-thumbnail-3x2-shaw.jpg)
जानकारी के अनुसार महिला का संदिग्ध स्थिति में शव बरामद किया गया है. महिला आनंदपुरी में किराए के मकान में रह रही थी. प्रथम दृष्टया पुलिस का कहना है कि 1 महीने से शव कमरे के अंदर था. जिसके कारण कमरे से बदबू आ रही थी. मृतक महिला का नाम रश्मि पांडे बताया जा रहा है. जो चौपारण के पांडेबारा की रहने वाली है.
बताया जा रहा है कि जिस मकान में रश्मि पांडे रहती थी, उसके मालिक सुनील कुमार यादव ने पुलिस को सूचना दी कि कमरे से काफी दुर्गंध आ रही है. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बंद कमरे का दरवाजा तोड़कर कमरे से लाश को निकाला. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.