झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

महिला को शिकार बनाने वाला था अपराधी, बचने के लिए महिला ने चलती ट्रेन से लगाई छलांग

धनबाद में नशाखुरानी के गिरोह से बचने के लिए एक महिला ने चलती ट्रेन से छलांग लगा दी. जिससे महिला रेलवे ट्रैक पर बेहोश हो गई. महिला को स्थानीय लोगों ने पीएमसीएच में भर्ती कराया.

महिला ने चलती ट्रेन से लगाई छलांग

By

Published : Jun 17, 2019, 8:58 PM IST

धनबाद: अपनी जान और अपने सामान की रक्षा को लेकर एक महिला चलती ट्रेन से छलांग लगा दी. जिसके बाद रेलवे ट्रैक के किनारे बेसुध पड़ी महिला को स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस के जरिए पीएमसीएच में भर्ती कराया. ट्रेन से कूदने पर महिला का सिर फट गया है फिलहाल महिला खतरे से बाहर बताई जा रही है.

देखें पूरी स्टोरी

जानकारी के अनुसार, वर्धमान की रहने वाली अंजू वर्णवाल नाम की महिला आसनसोल से धनबाद पहुंची थी और उसे इंटरसिटी एक्सप्रेस से रांची जाना था. लेकिन विलंब से धनबाद स्टेशन पहुंचने के कारण इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन छूट गई. जिसके बाद रांची जाने के लिए वह दूसरे ट्रेन में सवार हो गई. बीच रास्ते मे ही महिला के सामना पर नशाखुरानी गिरोह की नजर गई.

महिला अपने सामान के साथ गेट के सामने खड़ी थी. उसी दौरान ट्रेन में खड़े एक शख्स ने महिला को केमिकल युक्त रुमाल सुंघाने की कोशिश की. जिसके बाद महिला ने उस गिरोह से बचने के लिए सामान के साथ ट्रेन से छलांग लगा दी. जिससे बाद जख्मी महिला को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details