रांची: राजधानी में एक महिला की पंजाब में तैनात सेना के जवान से फेसबुक पर दोस्ती हो गई. इसके बाद दोनों में बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ, जो शादी की दहलीज पर आने से पहले ही महिला आयोग पहुंच गया. लड़की का आरोप है कि जवान ने शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया. फिलहाल पीड़िता जवान से शादी करने की जिद पर अड़ी हुई है.
साल 2016 को फेसबुक पर रांची की रहने वाली एक युवती की दोस्ती रामगढ़ निवासी सेना के जवान से हुई. इसके बाद दोनों में गहरी दोस्ती हो चली गई, जो प्यार में तब्दील हो गई. लड़की का आरोप है कि इस दौरान जवान ने उसके साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया, लेकिन बाद में शादी करने से मना कर दिया. इस दौरान पीड़िता गर्भवती भी हुई, लेकिन आरोपी जवान ने गर्भपात करा दिया. इसके बाद पीड़ित युवती अपनी फरियाद लेकर राज्य महिला आयोग पहुंची. आयोग अध्यक्ष से पीड़िता का साफ कहना है कि वो अब हर कीमत पर आरोपी जवान से शादी करना चाहती है.