झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

फेसबुक का प्यार पहुंचा राज्य महिला आयोग - Ranchi News

साल 2016 को फेसबुक पर रांची की रहने वाली एक युवती की दोस्ती रामगढ़ निवासी सेना के जवान से हुई. इसके बाद दोनों में गहरी दोस्ती हो चली गई, जो प्यार में तब्दील हो गई. लड़की का आरोप है कि इस दौरान जवान ने उसके साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया, लेकिन बाद में शादी करने से मना कर दिया. इसके बाद पीड़ित युवती अपनी फरियाद लेकर राज्य महिला आयोग पहुंची. आयोग अध्यक्ष से पीड़िता का साफ कहना है कि वो अब हर कीमत पर आरोपी जवान से शादी करना चाहती है.

फेसबुक का प्यार पहुंचा राज्य महिला आयोग

By

Published : Jun 19, 2019, 8:09 PM IST

रांची: राजधानी में एक महिला की पंजाब में तैनात सेना के जवान से फेसबुक पर दोस्ती हो गई. इसके बाद दोनों में बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ, जो शादी की दहलीज पर आने से पहले ही महिला आयोग पहुंच गया. लड़की का आरोप है कि जवान ने शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया. फिलहाल पीड़िता जवान से शादी करने की जिद पर अड़ी हुई है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

साल 2016 को फेसबुक पर रांची की रहने वाली एक युवती की दोस्ती रामगढ़ निवासी सेना के जवान से हुई. इसके बाद दोनों में गहरी दोस्ती हो चली गई, जो प्यार में तब्दील हो गई. लड़की का आरोप है कि इस दौरान जवान ने उसके साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया, लेकिन बाद में शादी करने से मना कर दिया. इस दौरान पीड़िता गर्भवती भी हुई, लेकिन आरोपी जवान ने गर्भपात करा दिया. इसके बाद पीड़ित युवती अपनी फरियाद लेकर राज्य महिला आयोग पहुंची. आयोग अध्यक्ष से पीड़िता का साफ कहना है कि वो अब हर कीमत पर आरोपी जवान से शादी करना चाहती है.

हालांकि आरोपी जवान ने युवती की ओर से पेश किए गए सभी सबूतों को साजिश बताया है. आरोपी का कहना है कि युवती के साथ उसकी सिर्फ दोस्ती है, उसने लड़की का शारीरिक शोषण नहीं किया है. आरोपी के मुताबिक उसने युवती की पोस्ट ग्रेजुएशन पढ़ाई के लिए पैसे दिए. इसके साथ ही उसके छोटे भाई के लिए एक बाइक भी खरीदी थी.

बकौल आरोपी वो युवती की मदद इसलिए करता था क्योंकि युवती के पिता की मौत हो चुकी है. हालांकि आयोग अध्यक्ष ने साफ तौर पर कहा कि सबूतों के लिहाज से आप दोनों को शादी कर लेनी चाहिए. फिलहाल महिला आयोग अध्यक्ष ने दोनों को अगली बातचीत के लिए 25 तारीख मुकर्रर की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details