झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राजधानी में मौसम ले सकता है करवट, बारिश के साथ वज्रपात के भी आसार

आज से राजधानी में मौसम का मिजाज बदल सकता है. मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक मौसम में परिवर्तन के आसार जताए हैं. इस दौरान कई जिलों में बारिश हो सकती है, साथ ही लोगों को वज्रपात से बचने की भी सलाह दी है.

जानकारी देते निदेशक.

By

Published : Feb 23, 2019, 10:37 AM IST

रांची: राजधानी में शनिवार से मौसम का मिजाज बदल सकता है. मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक मौसम में परिवर्तन के आसार जताए हैं. इस दौरान कई जिलों में बारिश हो सकती है, साथ ही लोगों को वज्रपात से बचने की भी सलाह दी है.

जानकारी देते निदेशक.

मौसम विभाग के निदेशक एसडी कोटाल ने बताया कि शनिवार देर शाम से मध्य झारखंड और दक्षिणी झारखंड के मौसम में परिवर्तन देखा जाएगा. इस परिवर्तन के मद्देनजर जमशेदपुर, सरायकेला, सिमडेगा, रांची, खूंटी और चाईबासा में मध्यम दर्जे की बारिश देखने को मिलेगी.

उन्होंने बताया कि 23 फरवरी की शाम से मध्य झारखंड और दक्षिणी झारखंड के इलाकों में मौसम में परिवर्तन होगा. इस दौरान हल्के दर्जे की बारिश भी होगी जिससे हल्की ठंड भी बढ़ेगी. वहीं, 24 और 25 फरवरी को राज्य के आधे से अधिक जिलों में मध्यम दर्जे के बारिश की संभावना है.
इधर, मौसम विभाग ने 25 और 26 फरवरी को चेतावनी जारी करते हुए राजधानी सहित पूरे राज्य में तेज हवा, बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की है. जिसे लेकर राज्य और राजधानीवासियों को बचने की सलाह दी गई है.
वहीं, मौसम में परिवर्तन होने के बाद अगले पांच दिनों तक पूरे राज्य में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में परिवर्तन देखने को मिलेगा. उसके बाद लगभग 28 फरवरी से एक मार्च तक मौसम साफ होने की संभावना जताई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details