झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

RJD प्रदेश कार्यालय में बनाया गया वॉर रूम, चतरा और पलामू संसदीय क्षेत्र पर रहेगी खास नजर

लोकसभा चुनाव को लेकर आरजेडी ने अपनी कमर कस ली है. इसके साथ ही उन्होंने चतरा और पलामू में चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी मैदान में उतार दिया है.

RJD प्रदेश कार्यालय में बनाया गया वॉर रूम

By

Published : Apr 3, 2019, 7:06 PM IST

रांची: लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर आरजेडी पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है. आरजेडी ने झारखंड में चतरा और पलामू में चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी मैदान में उतार दिया है. जिसके लिए झारखंड राजद कार्यालय में वॉर रूम बनाया गया है. राजद के इस वॉर रूम से चतरा और पलामू संसदीय क्षेत्र में होने वाली गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी. साथ ही आधुनिक तरीके से सूचनाओं का आदान प्रदान किया जाएगा.

RJD प्रदेश कार्यालय में बनाया गया वॉर रूम

आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने कहा कि वॉर रूम के लिए पांच महासचिव और प्रवक्ताओं की नियुक्ति की गई है, जो 14 लोकसभा में होने वाली गतिविधियों और राजनीतिक बयानबाजी पर नजर रखेंगे और उस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देंगे. इसके साथ ही आरजेडी के दो लोकसभा सीट चतरा और पलामू के अलावा अन्य महागठबंधन में उतरे प्रत्याशियों के मदद के लिए सहायता प्रदान किया जाएगा.

इसके तहत उस क्षेत्र में पड़ने वाले आरजेडी के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रचार-प्रसार महागठबंधन के उम्मीदवारों के लिए किया जाएगा. वहीं, राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के संसदीय क्षेत्र पलामू और चतरा के प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल हो जाने के बाद यह वॉर रूम पूरी तरह से अपने अस्तित्व में आ जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details