झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आपके जिले में कब से शुरू होगी चुनावी प्रक्रिया, पूरी जानकारी आपको यहां मिलेगी - Election Commission

झारखंड में 14  लोकसभा सीट पर 4 चरणों में  चुनाव होगा. जिलों में नॉमिनेशन से लेकर वोटों की गिनती पूरी जानकारी यहां बताई गई है. जानें

चुनावी प्रक्रिया की जानकारी

By

Published : Mar 13, 2019, 3:25 PM IST

Updated : Mar 14, 2019, 1:55 PM IST

रांची: लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है. झारखंड में 14 लोकसभा सीट पर 4 चरणों में चुनाव होगा. इसके लिए चुनाव आयोग ने सभी जिलों में चुनाव के मद्देनजर तारीखों की सूची जारी कर दी है. आप जानिए आपके शहर में किस तारीख को चुनाव होगा.

चुनाव की तारीखों के तय होते ही आचार संहिता लागू हो गई है. इसके लिए सभी जिलों की पुलिस शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए कमर कस ली है. झारखंड में 14 लोकसभा सीट पर 4 चरणों में चुनाव होगा.

अब आपको फेज वाइज बताते हैं कि कहां कब से चुनावी प्रक्रिया की शुरुआत होगी. सबसे पहले झारखंड में होने वाले चुनाव के पहले चरण की बात करते हैं. इसमें चतरा, लोहरदगा और पलामू में चुनाव होने हैं. इन जिलों में 2 अप्रैल को अधिसूचना जारी होगी. जिसके बाद उम्मीदवार नामांकर दाखिल कर रहे थे. नॉमिनेशन करने की आखिरी तारिख 9 अप्रैल 2019 है. उम्मीदवारों द्वारा दिए गए डिटेल की स्क्रूटनी 10 अप्रैल को की जाएगी. जबकि नॉमिनेशन वापस लेने की आखिरी तारीख 12 मार्च है. 29 अप्रैल को वोटिंग है. वहीं, 23 मई को वोटों की गिनती होगी.

दूसरे चरण में रांची, खूंटी, कोडरमा और हजारीबाग में चुनाव है. 10 अप्रैल को अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. 18 अप्रैल को नॉमिनेशन करने की आखिरी तारीख है. स्क्रूटनी 20 अप्रैल को किया जाएगा. 22 अप्रैल को नॉमिनेशन वापस लेने की आखिरी तारीख है. 6 मई को मतदान और 23 मई को वोटों की गिनती होगी.

तीसरे चरण में धनबाद, सिंहभूम, जमशेदपुर और गिरीडीह में चुनाव है. जहां 16 तारीख को अधिसूचना जारी होगी. 23 अप्रैल को नॉमिनेशन करने की आखिरी तारीख है. 24 अप्रैल को स्क्रूटनी होगी. 26 अप्रैल को नॉमिनेशन किए उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं. वहीं 12 मई को मतदान होगा. जिसके बाद 23 मई को सभी वोटों की गिनती की जाएगी.

चौथे चरण में दुमका, गोड्डा और राजमहल में चुनाव है. 22 अप्रैल को यहां अधिसूचना जारी होगी. 29 अप्रैल तक उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर सकते हैं.जबकि 30 अप्रैल को स्क्रूटनी का कार्य किया जाएगा. 2 मई को नाम वापस लेने की आखिरी तारीख है. 23 मई को सभी जिलों में हुए मतदानों की गिनती होगी.

Last Updated : Mar 14, 2019, 1:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details