रांची: लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है. झारखंड में 14 लोकसभा सीट पर 4 चरणों में चुनाव होगा. इसके लिए चुनाव आयोग ने सभी जिलों में चुनाव के मद्देनजर तारीखों की सूची जारी कर दी है. आप जानिए आपके शहर में किस तारीख को चुनाव होगा.
चुनाव की तारीखों के तय होते ही आचार संहिता लागू हो गई है. इसके लिए सभी जिलों की पुलिस शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए कमर कस ली है. झारखंड में 14 लोकसभा सीट पर 4 चरणों में चुनाव होगा.
अब आपको फेज वाइज बताते हैं कि कहां कब से चुनावी प्रक्रिया की शुरुआत होगी. सबसे पहले झारखंड में होने वाले चुनाव के पहले चरण की बात करते हैं. इसमें चतरा, लोहरदगा और पलामू में चुनाव होने हैं. इन जिलों में 2 अप्रैल को अधिसूचना जारी होगी. जिसके बाद उम्मीदवार नामांकर दाखिल कर रहे थे. नॉमिनेशन करने की आखिरी तारिख 9 अप्रैल 2019 है. उम्मीदवारों द्वारा दिए गए डिटेल की स्क्रूटनी 10 अप्रैल को की जाएगी. जबकि नॉमिनेशन वापस लेने की आखिरी तारीख 12 मार्च है. 29 अप्रैल को वोटिंग है. वहीं, 23 मई को वोटों की गिनती होगी.