रांची: 23 मई को होनेवाली काउंटिंग पारदर्शी हो. इसके लिए पूरी कोशिश की जा रही है. इसके तहत सोमवार को राज्य निर्वाचन आयोग में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल खियांग्ते के नेतृत्व में वोट काउंटिंग ट्रेनिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया. जहां उन्होंने वीवीपैट के स्लिप की सुरक्षित गिनती के लिए बनाए गए मॉडल काउंटिंग बूथ की भी जानकारी दी.
झारखंड के 14 लोकसभा सीटों के वोट काउंटिंग के लिए राज्य निर्वाचन आयोग में काउंटिंग ट्रेनिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल खियांग्ते भी मौजूद रहे. वहीं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मॉडल काउंटिंग बूथ का निरीक्षण भी किया. उन्होंने इस दौरान जानकारी देते हुए कहा कि ईटीपीबीएस की गिनती सही तरीके से हो सके इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसके कई अलग-अलग एनवलप होते हैं और इस बार बार कोडिंग सिस्टम के तहत काउंटिंग की जाएगी और रिपोर्ट बनाई जाएगी.