झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गर्मी के कारण हरी सब्जियों के दाम में लगी है आग, टमाटर बिक रहे 50 के पार

राजधानी में हुई आंधी, बारिश और ओलावृष्टि से कई फसल बर्बाद हो गए, तो गर्मी के कारण भी फसलों का बुरा हाल है. इस कारण अब राजधानी में महंगे दामों पर सब्जियां और फल बिक रहे हैं.

By

Published : Jun 1, 2019, 7:06 PM IST

Updated : Jun 1, 2019, 7:48 PM IST

हरी सब्जियों के दामों में वृद्धि

रांची: चिलचिलाती धूप और गर्मी के कारण बाजार में हरी सब्जियों के दामों में आग लगी हुई है, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ दिन पहले ओलावृष्टि से काफी फसल बर्बाद हो गए थे, जिस वजह से फसलों के दाम आसमान छू रहे हैं. कुछ दिन पहले तक स्सते दर पर बिकने वाली सब्जियां और फल बाजार में बहुत महंगे दाम पर बिक रहे हैं.

राजधानी की सब्जी मंडियों में इन दिनों सब्जी के भाव में 2 गुना तक वृद्धि हुई है. सब्जी विक्रेताओं के अनुसार गर्मी बढ़ने और ओलावृष्टि होने से राजधानी समेत झारखंड बंगाल के उत्पादन में काफी कमी हुई है. कई सब्जियां प्राकृतिक मार से खेत में ही सड़ गई.

देखें स्पेशल पैकेज

ये भी पढ़ें-राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने पीएम से की मुलाकात, दोबारा पीएम बनने पर दी बधाई

वहीं, सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि दाम बढ़ने का सिलसिला पूरा गर्मी भर रहेगा. नई फसल के बाद ही भाव में कमी आ सकती है. कोई भी सब्जी ₹40 किलो से कम नहीं मिल रही है. इसका सीधा असर मध्यम परिवार के लोगों की जेब पर पड़ रहा है. 1 महीने पहले फूलगोभी ₹20 किलो बिक रहा था और अब ₹40 किलो बिक रहा है. उसी प्रकार ₹10 केजी बिकने वाले टमाटर आज 40 से 60 केजी बिक रहा है.
राजधानी में सब्जियां कहां से आती है

रांची जिला सब्जी उत्पादन में काफी अव्वल है. सबसे ज्यादा सब्जी का उत्पादन रांची क्षेत्र के पिठोरिया इटकी नगड़ी ओरमांझी हरी सब्जी उत्पादन में मशहूर है.

क्या है किस सब्जी की कीमत

आसमान पर सब्जियों के दाम
सब्जी ₹ प्रति किलो
टमाटर 60
बोदी 40
झिंगी 30
परवल 50
फूलगोभी 50
शिमला मिर्च 80
लाल आलू 16
सफेद आलू 12
प्याज 16
धनिया पत्ता 80
कुंदरी 25
भिंडी 40
बंद गोभी 20
बैंगन 30
हरा मिर्च 80
अदरक 80
लहसुन 100
बीन 60
मूली 20
कटहल 40
नेनुआ 40
कद्दू 20
कोहड़ा 30
प्याज साग 30
पालक साग 20
लाल साग 20
Last Updated : Jun 1, 2019, 7:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details