बुलंदशहर: जिले के गुलावठी नगर स्थित एक प्राइवेट स्कूल वैन में सैदपुर रोड गांधी गंज के पास अचानक रेडिएटर फटने से उसमें बैठे कई बच्चे झुलस गए. स्थानीय लोगों की तत्परता से बच्चों को वैन से निकाला गया. इतना ही नहीं गंभीर रूप से झुलसे स्कूली बच्चों को दूध से नहलाया कर उन्हें आराम देने की कोशिश भी की गई.
स्कूली वैन का फटा रेडिएटर, गंभीर रूप से झुलसे बच्चों को दूध से लोगों ने नहलाया - Ranchi News
यूपी के बुलंदशहर में एक स्कूली वैन का रेडिएटर फटने से कई बच्चे झुलस गए. घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बुलन्दशहर के गुलावठी नगर में मंगलवार को कौशिक किडस पब्लिक स्कूल की टाटा मैजिक वैन का रेडिएटर फट गया. इस दौरान रेडिएटर से निकले गर्म लिक्विड और पानी से कई बच्चे झुलस गए. हालांकि स्थानीय लोगों ने फौरन बच्चों को बैन से निकालकर उन पर दूध डाला, जिससे उन्हें जलन में थोड़ी राहत मिल सके.
हादसे को लेकर लोगों का कहना है स्कूल प्रबंधन स्कूली वाहनों में लगातार मानको की अनदेखी कर रहा है. इसको लेकर की बार शिक्षा विभाग से भी शिकायत की गई. हालांकि कभी भी कोई एक्शन नहीं लिया गया , जिसका ये नतीजा हुआ है.