झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Union Budget 2019: आम लोगों को बड़ी राहत, 5 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल मोदी सरकार के मौजूदा कार्यकाल का अंतिम बजट पेश कर रहे हैं. यह बजट अगले वित्तीय वर्ष के 4 महीने के लिए है. इस बजट में सरकार ने आमलोगों को बड़ी राहत दी है. सरकार ने टैक्स स्लैब में बड़ा बदलाव किया है.

By

Published : Feb 1, 2019, 1:09 PM IST

दिल्ली/रांचीः केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल मोदी सरकार के मौजूदा कार्यकाल का अंतिम बजट पेश कर रहे हैं. यह बजट अगले वित्तीय वर्ष के 4 महीने के लिए है. इस बजट में सरकार ने आमलोगों को बड़ी राहत दी है. सरकार ने टैक्स स्लैब में बड़ा बदलाव किया है.

इसके तहत सरकार ने आमलोगों को 5 लाख रुपये तक की इनकम फ्री की है. अब पांच लाख की कमाई वाले लोगों को कोई टैक्स नहीं देना होगा. वहीं, 6.50 लाख रुपये की सेविंग भी अब टैक्स फ्री हो गई है. पहले 2.5 लाख रुपये तक की ही टैक्स फ्री थी.

टैक्स स्लैब में बदलाव की मांग लंबे अर्से से हो रही थी. लेकिन चुनावी साल में सरकार ने आम लोगों के लिए अपना पिटारा खोल दिया है. जमा-पूंजी पर 40 हजार रुपये तक कोई टीडीएस नहीं लगेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details