धनबाद: दो हजार का नकली नोट देने का आरोप लगाकर दुकानदार ने दो युवकों की जमकर पिटाई कर दी. आरोपियों के दूसरा नोट देने के बाद दुकानदार ने युवकों को छोड़ा.
VIDEO: नोट निकला नकली तो गरम हो गया दुकानदार, डंडे से 2 युवकों की करने लगा बेरहमी से पिटाई
दो हजार का नकली नोट देने का आरोप लगाकर दुकानदार ने दो युवकों की जमकर पिटाई कर दी. आरोपियों के दूसरा नोट देने के बाद दुकानदार ने युवकों को छोड़ा.
युवकों की पिटाई करता दुकानदार
झारिया बाजार में दो युवकों ने एक कपड़े की दुकान से खरीदारी की. युवकों ने दुकान से एक कपड़ा 465 रुपए में खरीदा. युवकों ने भुगतान करते हुए दुकानदार को दो हजार का नोट दिया. दुकानदार ने 465 रुपए लेकर बाकि रुपये युवकों को वापस कर दिए. इसके बाद दोनों युवक वहां से चले गए.
कुछ देर बाद दुकानदार को मालूम हुआ कि युवकों ने दो हजार का नकली नोट दिया है. आनन-फानन में दुकानदार ने उन युवकों को खोजना शुरू