झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

VIDEO: नोट निकला नकली तो गरम हो गया दुकानदार, डंडे से 2 युवकों की करने लगा बेरहमी से पिटाई

दो हजार का नकली नोट देने का आरोप लगाकर दुकानदार ने दो युवकों की जमकर पिटाई कर दी. आरोपियों के दूसरा नोट देने के बाद दुकानदार ने युवकों को छोड़ा.

युवकों की पिटाई करता दुकानदार

By

Published : Feb 11, 2019, 6:39 PM IST

धनबाद: दो हजार का नकली नोट देने का आरोप लगाकर दुकानदार ने दो युवकों की जमकर पिटाई कर दी. आरोपियों के दूसरा नोट देने के बाद दुकानदार ने युवकों को छोड़ा.

झारिया बाजार में दो युवकों ने एक कपड़े की दुकान से खरीदारी की. युवकों ने दुकान से एक कपड़ा 465 रुपए में खरीदा. युवकों ने भुगतान करते हुए दुकानदार को दो हजार का नोट दिया. दुकानदार ने 465 रुपए लेकर बाकि रुपये युवकों को वापस कर दिए. इसके बाद दोनों युवक वहां से चले गए.

कुछ देर बाद दुकानदार को मालूम हुआ कि युवकों ने दो हजार का नकली नोट दिया है. आनन-फानन में दुकानदार ने उन युवकों को खोजना शुरू

युवकों की पिटाई करता दुकानदार
कर दिया. कुछ ही दूरी पर दुकानदार को दोनों युवक मिल गए. इसके बाद दुकानदार ने आक्रोश में आकर दोनों युवकों की जमकर पिटाई कर दी. देखते ही देखते लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई. आरोपी युवकों ने दुकानदार को सारे रुपये वापस किए, जिसके बाद उन्हें छोड़ा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details