झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा: 1 शव 2 दावेदार, दोनों परिवार वालों ने ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोप, पढ़ें क्या है मामला - गेरुआ नदी

हनवारा थानाक्षेत्र के कोरियाना गेरुआ नदी में मिले शव को लेकर दो दावेदार सामने आए हैं. बताया जा रहा है कि दोनों ही दावेदार बिहार के बांका जिले के रहने वाले हैं. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

मृतिका का फाइल फोटो

By

Published : Feb 10, 2019, 8:06 AM IST

गोड्डा: जिले के हनवारा थानाक्षेत्र के कोरियाना गेरुआ नदी में मिले शव को लेकर दो दावेदार सामने आए हैं. बताया जा रहा है कि दोनों ही दावेदार बिहार के बांका जिले के रहने वाले हैं. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

शव की मो. इमामुल ने शव की शिनाख्त करते हुए बताया कि धोरैया थाना सिंगपुर की रहने वाली ये उसकी बहन शकोला बीबी है. इसके पति का नाम मो अकबर है. उन्होंने बताया कि शकोला बीबी 5 दिनों से लापता थी. इसके साथ ही उन्होंने बहन के परिवार वालों पर हत्या का आरोप लगाया है.

जानकारी देता शव का दावेदार

वहीं, दूसरी ओर शव की दावेदारी बांका के ही रजौन थानाक्षेत्र के टेटनी निवासी एक परिवार ने की है. उनका कहना है कि नीतू भारती ने साल 2015 में सूरज पासवान से अंतरजातीय विवाह कर लिया. तब वो नाबालिग थी. इसके बाद रिमांड होम से 18 साल पूरा होने के बाद वो लौटी और अपने पति के साथ ही रहने लगी. कुछ दिन पहले ही नीतू के पिता मकेश्वर मंडल जबरदस्ती उसे अपने साथ ले गए. इसके बाद उन्होंने नीतू की हत्या कर दी. पुलिस ने फिलहाल मकेश्वर को हिरासत में लेकर छानबीन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details