झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोयला चोरी के आरोप में दो पुलिसकर्मी निलंबित, DGP के आदेश पर हुआ तबादला - Ramgarh SP

रामगढ़ के दो पुलिसकर्मी पर कोयला तस्कारी से मिलीभगत की शिकायत की गई थी. मामले में कार्रवाई के बाद डीजीपी ने दोंनों को निलंबित कर रामगढ़ के जंगलवार फेयर स्कूल नेतरहाट तबादला किया गया.

दो पुलिसकर्मी निलंबित

By

Published : Jun 14, 2019, 3:20 AM IST

Updated : Jun 14, 2019, 3:50 AM IST

रांची:कोयला तस्करी के आरोप में रामगढ़ एसपी के रीडर मनोज कुमार सिंह और रजरप्पा थानेदार रहे कमलेश पासवान का तबादला कर दिया गया है. झारखंड के डीजीपी कमलनयन चौबे के आदेश पर दोनों पुलिसकर्मियों का तबादला रामगढ़ जिले से जंगलवार फेयर स्कूल नेतरहाट किया गया है.

तस्करों से मिलीभगत की मिली थी शिकायत
कोयला तस्करों से मिलीभगत की शिकायत मिलने के बाद डीआईजी हजारीबाग पंकज कंबोज ने पुलिस मुख्यालय से दोनों पुलिसकर्मियों को हटाने की अनुशंसा की थी. पूरे मामले पर विचार किए जाने के बाद डीजीपी कमलनयन चौबे ने पुलिसकर्मियों को जिले से हटाने का आदेश जारी किया गया था.

दो पुलिसकर्मी निलंबित

24 घंटे में विरमित करें रामगढ़ एसपी
रामगढ़ एसपी निधि द्विवेदी को पुलिस मुख्यालय ने आदेश दिया है कि 24 घंटे में दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित अवस्था में ही विरमित करें. विरमित किए जाने के बाद इसकी जानकारी पुलिस मुख्यालय को भी देने का आदेश.

क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक कोयला लदी चार ट्रकों को रजरप्पा पुलिस ने पकड़ा था. जिसे बाद में पकड़ाए अपराधियों को पुलिस ने छोड़ दिया था. पूरे मामले में रजरप्पा थानेदार कमलेश पासवान और एसपी के रीडर मनोज कुमार सिंह की भूमिका सामने आयी थी, जिसके बाद दोनों को निलंबित कर दिया गया था.

डीजीपी ने पहले भी दी थी चेतावनी
बताया जा रहा कि आठ जून को पदभार संभालने के बाद डीजीपी कमलनयन चौबे ने अफसरों को चेताया था. उन्होंने कहा था कि असंवेदनशील थानेदार से लेकर एसपी तक हटेंगे. डीजीपी ने थानेदार से लेकर एसपी तक के काम की समीक्षा की भी बात कही थी. पदभार संभालने के बाद डीजीपी की यह पहली कार्रवाई है.

Last Updated : Jun 14, 2019, 3:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details