झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी पुलिस को बड़ी सफलता, 2 कुख्यात PLFI उग्रवादी गिरफ्तार - झारखंड

झारखंड के खूंटी में कर्रा थाना क्षेत्र के सांगोर जंगल से एक लाख का इनामी नक्सली बिरजू मुंडा और उसके सहयोगी चुरता मुंडा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से हथियार और कुछ पर्चियां बरामद की गई हैं.

खूंटी पुलिस को बड़ी सफलता

By

Published : Mar 8, 2019, 8:33 PM IST

खूंटी:नक्सलियों के खिलाफ खूंटी पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक लाख के इनामी उग्रवादी बीजू मुंडा और उसके सहयोगी चुरता मुंडा को कर्रा थाना क्षेत्र के संगोर जंगल से गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक आलोक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बृहस्पतिवार के रात को पुलिस ने छापेमारी कर दोनों को गिफ्तार किया था.

गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने उग्रवादियों के पास से एक देसी कट्टा, 8 एमएम का 3 जिंदा कारतूस, 3 मोबाइल सिम के साथ और 2 पीएलएफआई का पर्चा बरामद किया है.

पुलिस के अनुसार प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के एरिया कमांडर अखिलेश गोप का राइट हैंड बीजू मुंडा अपने एक साथी के साथ कर्रा थानांतर्गत संगोर जंगल के पास आने वाला था. सूचना मिलते ही एसपी ने कर्रा थाना प्रभारी पप्पू शर्मा के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया और दिनांक 07.03.19 की रात्रि में संगोर जंगल से दोनों पीएलएफआई उग्रवादियों को हथियार समेत गिरफ्तार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details