धनबाद: जिले में एकबार फिर रफ्तार ने कहर बरपाया. जिसमें दो लोगों की जान चली गई. हादसा शहर के कालूबथान के डोंगाबाद में हुआ. जहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई.
धनबाद में बरपा रफ्तार का कहर, हादसे में बाइक सवार 2 लोगों की घटनास्थल पर हुई मौत - 2 killed in road accident
जिले में रफ्तार के कहर ने दो लोगों की जान ले ली. तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे मौैके पर ही दोनो की मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशितों ने सड़क जाम कर दिया.
सड़क हादसे में दो की मौत
बताया जा रहा कि पिंडराहाट के रहने वाले मनोज बाउरी अपने चचेरे भाई विपुल के साथ बाइक पर सवार होकर आमटाल स्थित अपनी बहन के घर गये थे. बहन से मुलाकात कर अपने घर वापस लौटने के दौरान कालूबथान के डोंगाबाद के समीप एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को चपेट में ले लिया. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई
हादसे के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. जिला परिषद अध्यक्ष रॉबिन चंद्र गोरोई के नेतृत्व में लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया.