रांची: राजधानी के धुर्वा डैम में इन दिनों डूबकर मौत का सिलसिला जारी है. पिछले दो महीनों में 5 छात्रों की धुर्वा डैम में डूबने से मौत हो गई है. वहीं, सोमवार की सुबह दो दोस्तों की नहाने के दौरान डूबकर मौत हो गई.
धुर्वा डैम में नहाने गए थे 5 दोस्त में से दो की मौत, NDRF की टीम ने निकाला शव - death of drowning
![धुर्वा डैम में नहाने गए थे 5 दोस्त में से दो की मौत, NDRF की टीम ने निकाला शव](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3392545-thumbnail-3x2-damm.jpg)
2019-05-27 09:46:29
धुर्वा डैम में दो युवकों की डूबने से मौत
जानकारी के मुताबिक धुर्वा साइड 5 के रहने वाले 5 दोस्त एक बाइक पर सवार होकर डैम में नहाने आये थे, जिनमें से पीयूष कुमार और आदित्य की डैम के फाटक की तरफ नहाने के क्रम में डूबकर मौत हो गई.
बताया जा रहा कि दोनों की मौत गहरे पानी में जाने के कारण डूबने से हो गई. इसकी सूचना पर धुर्वा और नगड़ी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. उसके बाद एनडीआरएफ की टीम को घटना की जानकारी दी गई.
वहीं, एनडीआरएफ की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कड़ी मशक्कत करने के बाद दोनों युवकों के शवों को बाहर निकाल लिया है. घटनास्थल पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम के इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने मामले की कार्रवाई के कर जानकारी दी.