झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बेटे से वसूली के लिए पिता की अपहरण की कोशिश, पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार

बेटे ने शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करने के नाम पर लोगों से ले रखे थे काफी पैसे. जिसकी वसूली के लिए अपराधियों ने उसके पिता को घर से हथियार के बल पर अपहरण करने की कोशिश की गई. जिसे पुलिस ने समय रहते बचा लिया.

अपहरण की कोशिश.

By

Published : Feb 10, 2019, 11:55 PM IST

रांची: सदर थाना क्षेत्र से बिचाली कारोबारी भिखारी यादव को अगवा करने की कोशिश की गई. लेकिन रांची पुलिस की सतर्कता से उसे अगवा होने से बचा लिया गया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चारों अपराधियों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार कारोबारी को अगवा कर बिहार ले जाने की तैयारी थी.

जानकारी के अनुसार, भागलपुर से आए चार युवक भिखारी यादव का अपहरण कर उसे बिहार ले जा रहे थे. लेकिन डायल 100 पर सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और जुमार पुल के पास से भिखारी यादव को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से सुरक्षित छुड़ा लिया, साथ ही उन्होंने वारदात में शामिल चार युवकों को धर दबोचा.

रात 11 बजे किया अपहरण
पुलिस के मुताबिक, सदर थाना क्षेत्र के मदन ढाबा के पास भिखारी यादव को अपराधियों ने शनिवार की रात अगवा करने की कोशिश की गई थी. लेकिन पहले तो परिजनों ने शोर मचाया फिर 100 नंबर पर फोन कर दिया जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भिखारी यादव को अपराधियों के चंगुल से छुड़ा लिया. पुलिस की गिरफ्त में आए सूरज कुमार यादव, सनी कुमार, राज कुमार यादव और राजकुमार गोस्वामी भागलपुर के रहने वाले हैं.

पैसे वसूलने के लिये किया अपहरण
गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस के सामने खुलासा किया है कि भिखारी यादव का एक बेटा सुनील भागलपुर में सिपाही के पद पर तैनात है. वह शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर कई लोगों से पैसा वसूली कर चुका है. उन लोगों से भी सुनील ने शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करने के नाम पर काफी पैसे ले रखे हैं. पैसे की मांग करने पर वह टालमटोल किया करता था. इसी वजह से इन चार लोगों ने सुनिल के पिता भिखारी यादव को अगवा कर उससे पैसे की वसूली की जाने की तैयारी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details