बेरमो: जिले के कथारा डोली मार्केट में स्थित बैंक ऑफ इंडिया कथारा शाखा में अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. मामले की जानकारी सोमवार को बैंक खुलने के बाद सामने आया.
घटना बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र की है. जहां बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में रविवार को कुछ अज्ञात अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. मामले की जानकारी के बाद बैंक अधिकारियों ने स्थानीय थाना को उक्त घटना की सूचना दी. जिसके बाद बोकारो थर्मल थाना प्रभारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना की जानकारी बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आर राम कुमार को दी. घटना की सूचना मिलते ही तमाम पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंच जांच में जुट गए.