झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

BOI में अपराधियों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम, मामले की जांच में जुटी पुलिस - बैंक ऑफ इंडिया में चोरी

शहर में अपराधियों ने रविवार को जिल के बैंक ऑफ इंडिया शाखा को अपना निशाना बनाया. बैंक में चोरी की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन दल बल के साथ जांच करने में जुट गई है.

BOI में अपराधियों ने चोरी

By

Published : Feb 4, 2019, 4:38 PM IST

बेरमो: जिले के कथारा डोली मार्केट में स्थित बैंक ऑफ इंडिया कथारा शाखा में अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. मामले की जानकारी सोमवार को बैंक खुलने के बाद सामने आया.

BOI में अपराधियों ने चोरी

घटना बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र की है. जहां बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में रविवार को कुछ अज्ञात अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. मामले की जानकारी के बाद बैंक अधिकारियों ने स्थानीय थाना को उक्त घटना की सूचना दी. जिसके बाद बोकारो थर्मल थाना प्रभारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना की जानकारी बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आर राम कुमार को दी. घटना की सूचना मिलते ही तमाम पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंच जांच में जुट गए.

वहीं घटना के संबंध में उन्होंने बताया कि मामले की जांच चल रही है. घटना के दौरान बैंक में रखें बक्सा को तोड़कर 17 सौ रुपए की सिक्के की चोरी की गई है. जो फिलहाल जांच में सामने आया है.

इधर, बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा बारिकी से जांच की जा रही है. जांच के दौरान बोकारो थर्मल थाना प्रभारी परमेश्वर लियांग अपने दल बल के साथ मौजूद रहे. हलांकि कथारा में इससे पहले भी मुख्य बाजार स्थित पोस्ट ऑफिस में चोरी हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details