रांची: राजधानी में चोरों का उत्पात लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बार चोरों ने रांची के धुर्वा स्थित एक घर को निशाना बनाया है. जिस घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है, वे लोग फिलहाल अमेरिका में हैं.
रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र स्थित एक घर में अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. मकान मालिक श्रीकांत पिछले 3 महीने से अमेरिका में है. चोरों को शायद इसकी जानकारी मिल गई थी कि घर में कोई नहीं है. जिसके बाद देर रात घर में चोरी की गई.