रांची: झारखंड राज्य पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ की हड़ताल 17वें दिन भी जारी रही. बृहस्पतिवार को राजभवन के समीप सैकड़ों पंचायत स्वयंसेवक अपनी मांगों के समर्थन में अनोखे तरीके से प्रदर्शन करते नजर आए. पंचायत स्वयंसेवक संघ ने थाली बजाकर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों के बच्चों ने भी रघुवर सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए. पंचायत स्वयंसेवकों ने कहा कि सरकार जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं करती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर मौजूद स्वयंसेवक संघ नीतू देवी ने अपना पीड़ा जाहिर करते हुए कहा कि सरकार की जितनी भी योजनाएं चलाई जा रही हैं. वह तमाम योजनाएं स्वयंसेवकों द्वारा की जाती है, लेकिन सरकार उनपर किसी प्रकार से ध्यान नहीं दे रही है.
17वें दिन भी जारी रही पंचायत स्वंयसेवक संघ की हड़ताल, थाली बजाकर निकाला गुस्सा
रांची में झारखंड राज्य पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ की हड़ताल 17वें दिन भी जारी रही. राजभवन के समीप सैकड़ों पंचायत स्वयंसेवकों ने अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया.
thaalii-bjaakr-raajy-pncaayt-scivaaly-svynsevk-sngh-niraaj-bhvn-ke-smkss-kiyaa-prdrshn
अभी 17 दिन बीत गए हैं. धरने पर बैठे हुए घर में राशन का एक दाना तक नहीं है. यही कारण है कि अपने बच्चों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, ताकि सरकार का ध्यान आकर्षित कर सकें. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से न तो मानदेय दिया जाता है और न ही वेतन. ऐसे में घर परिवार चलाना काफी कठिन हो गया है. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि16 फरवरी को वह भीख मांगेंगे और भिक्षाटन कर सरकार के प्रति विरोध जाहिर करेंगे. वहीं, अगर मांगें पूरी नहीं हुई तो आगे भी आंदोलन जारी रहेगा.