झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

BJP के कार्यक्रम में दो राज्यों के CM ने की शिरकत, कहा- सिर्फ PM मोदी ही बनवा सकते हैं राम मंदिर - CM of Uttarakhand

भाजपा का प्रमंडलीय स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया. जिसमें झारखंड के सीएम रघुवर दास और उत्तराखंड के सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अबकी बार चार सौ पार का नारा भी लगाया गया.

भाजपा का प्रमंडल स्तरीय सम्मेलन

By

Published : Feb 3, 2019, 7:05 PM IST

गिरिडीह: जिले के पचम्बा स्थित तेतरिया मैदान में भाजपा का प्रमंडलीय स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया. जिसमें झारखंड के सीएम रघुवर दास और उत्तराखंड के सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत के साथ गिरिडीह, कोडरमा और धनबाद के सांसद भी शामिल हुए. इस दौरान नेताओं ने आने वाले चुनावों में कार्यकर्ताओं को पूरी तरह से मुस्तैद रहने के निर्देश दिए.

भाजपा का प्रमंडल स्तरीय सम्मेलन

सम्मेलन में उत्तराखंड सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण कोई कर सकता है, तो वह पीएम नरेंद्र मोदी हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा में कार्यकर्ताओं को महत्व दिया जाता है. अमित शाह पहले बूथ अध्यक्ष ही थे जो आज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं.
वहीं, झारखंड के सीएम रघुवर दास ने कहा कि सरकार ने जो काम किया है उसे कार्यकर्ता जन-जन तक पहुंचाए. इस बार हमारा लक्ष्य झारखंड में सभी लोकसभा सीटों पर विजयी होना है. कार्यक्रम सम्मेलन में अबकी बार चार सौ पार का नारा भी लगाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details