झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सावधान: आपके कीमती गहनों और कैश पर है कोढ़ा गिरोह की नजर, ऐसे बनाते हैं लोगों को निशाना - jharkhand news

रांची में एक बार फिर से कोढ़ा गैंग सक्रिय हो गया है. ये गिरोह आए दिन चेन छिनतई, बाइक चोरी, लोगों को मूर्ख बनाकर उनसे पैसे ठग रहे हैं. इन घटनाओं को देखते हुए रांची पुलिस गंभीर हो गई है और गिरोह के लोगों की गिरफ्तारी के लिए सख्त निर्देश दिए.

कोढ़ा गैंग फिर से सक्रिय

By

Published : May 8, 2019, 4:24 PM IST

रांची: बिहार के कटिहार का कुख्यात कोढ़ा गिरोह रांची में एक बार फिर से सक्रिय हो गया है. बिना हथियार के काम करने वाला ये गिरोह झपट्टा मार के रुपए छीनने, कार का शीशा तोड़ गहने उड़ाने, बाइक चोरी, चैन स्नैचिंग और नशीला पदार्थ खिलाकर लूटने की घटनाओं में माहिर हैं.

देखें पूरी खबर

मंगलवार की रात रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र से दो वाहनों के शीशे तोड़कर लाखों की नकदी और गहने गायब हुए थे. इस मामले की जांच में जुटी रांची पुलिस को चौंकाने वाली जानकारी हासिल हुई है. पुलिस जांच में ये पता चला है कि 2017 में रांची में लूटपाट के जरिए आतंक मचाने वाला बिहार के कटिहार का कोढ़ा गिरोह फिर से सक्रिय हो गया है.

हाल के दिनों में सोने की चेन छिनतई, बाइक चोरी, लोगों को मूर्ख बनाकर उनके पैसे गायब करना और कार का शीशा तोड़ कीमती सामान गायब करने में इसी गिरोह का हाथ है. रांची के सीनियर एसपी अनीश गुप्ता ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बुधवार को इस गिरोह की गिरफ्तारी के लिए सभी थानेदारों को आवश्यक निर्देश दिए.

कोढ़ा गैंग
कोढ़ा गैंग अपराध की दुनिया में जाना पहचाना नाम है. इस गिरोह की उत्पत्ति बिहार के कटिहार जिले के कोढ़ा नामक जगह पर हुई, जो एनएच 31 के ठीक किनारे स्थित है. वहीं, बैंकों के अंदर और बाहर रेकी कर रुपए की लूट करना भी इस गिरोह के आदत में शुमार है.

राकेश ग्वाला है गिरोह का मुखिया
पुलिस के अनुसार इस गिरोह का संचालन राकेश ग्वाला नामक एक अपराधी करता है. वो पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में रहकर इस गिरोह का संचालन करता है. गिरोह के बाकी सदस्य झारखंड-बिहार के विभिन्न जिलों में रहकर घटनाओं को अंजाम देते हैं. इसके सदस्य हाई स्पीड बाइक की सवारी करते हैं और फिर लूटने की घटना को बिना हथियार के अंजाम देते हैं.

शादी ब्याह के मौसम में ज्यादा सक्रिय
इस गिरोह के शातिर अपराधी शादी-ब्याह के सीजन में कुछ ज्यादा ही एक्टिव रहते है. दरअसल, इस समय लोग मार्केटिंग के कामों में व्यस्त रहते हैं. इस गिरोह के लोग वैसे लोगों पर नजर रखते हैं और मौका पाते ही उनके कीमती जेवर और दूसरे सामान चुरा कर या फिर लूट कर फरार हो जाते हैं.

जल्द होगी गिरफ्तारी-एसएसपी
रांची के सीनियर एसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि हाल के दिनों रांची में हुई छिनतई, चोरी और लूटपाट की घटनाओं में कोढ़ा गिरोह का हाथ सामने आया है. जिसके बाद इस ग्रुप पर नकेल कसने के लिए रांची के सभी शहरी थानेदारों की बैठक बुलाई गई थी, जिसमें उन्हें इस गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टिप्स भी दिए गए हैं. उन्होंनो उम्मीद कि है कि ये पूरा गिरोह जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details