झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

तेनुघाट विद्युत निगम लिमिटेड पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप, JMM ने की मुख्य निर्वाचन आयुक्त से शिकायत - violation of Code of Conduct

झारखंड मुक्ति मोर्चा ने झारखंड सरकार की इकाई तेनुघाट विद्युत निगम लिमिटेड पर आदर्श आचार चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है. इसको लेकर पार्टी ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर शिकायत की है.

तेनुघाट विद्युत निगम लिमिटेड की ओर से जारी आदेश

By

Published : May 3, 2019, 7:24 PM IST

रांची: प्रदेश के प्रमुख विपक्षी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा ने झारखंड सरकार की इकाई तेनुघाट विद्युत निगम लिमिटेड पर आदर्श आचार चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है. इस बाबत झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने शुक्रवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र भेजा है.

पत्र में उन्होंने साफ तौर पर लिखा कि टीवीएनएल की ओर से वहां के अस्पताल को निजी हाथों में सौंप दिया गया है. इसके साथ ही इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया. भट्टाचार्य ने कहा कि इस काम के लिए एजेंसी का चयन भी मनमाने तरीके से हुआ और इसके लिए कोई प्रक्रिया भी नहीं अपनाई गई. इसके लिए कोई आवश्यक अनुमति भी नहीं ली गई.

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि उस अस्पताल का उद्घाटन 2 मई को किया गया. जिसमें कई राजनेता भी शामिल हुए और इसके लिए भी कोई जरूरी परमिशन नहीं ली गई. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार की इस इकाई के द्वारा ट्रांसफर पोस्टिंग का ऑर्डर भी जारी किया गया. ये पोस्टिंग ऑर्डर भी बिना किसी अनुमति के जारी किया गया. इस बाबत भट्टाचार्य ने टीवीएनएल के द्वारा किए गए उक्त कार्यों की समीक्षा और जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details