झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लालू से नहीं मिलने पर नाराज हुए तेजस्वी यादव, झारखंड और बिहार सरकार पर लगाया कई आरोप - tejashwi yadav

लालू यादव से मुलाकात नहीं होने पर तेजस्वी यादव ने नाराज हो गए. उन्होंने सुरक्षा कर्मियों से मिलने की लाख गुजारिश की, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने जेल मैनुअल का हवाला देते हुए तेजस्वी को मिलने से मना कर दिया.

नाराज हुए तेजस्वी यादव

By

Published : Apr 6, 2019, 11:56 PM IST

रांची: शनिवार को लालू यादव से मुलाकात के दिन लालू से मिलने वालों की भीड़ होती है. इस शनिवार को लालू यादव से मुलाकात करने वालों में उनक बेटे तेजस्वी यादव पहुंचे थे, लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव को समय खत्म होने के कारण उनसे मिलने नहीं दिया.

नाराज हुए तेजस्वी यादव

लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने सुरक्षा कर्मियों से मिलने की लाख गुजारिश की, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने जेल मैनुअल का हवाला देते हुए तेजस्वी को मिलने से मना कर दिया. सुरक्षा में तैनात इंचार्ज दयानंद प्रसाद ने तेजस्वी यादव से बातचीत के दौरान बताया कि जेल मैनुअल के हिसाब से मिलने का वक्त 12 बजे से 5 बजे तक तय किया गया है. इसलिए मुलाकात करने का समय सीमा खत्म हो गई है, जिस कारण आप नहीं मिल सकते.

झारखंड और बिहार सरकार पर लगाया आरोप
वहीं, तेजस्वी यादव ने नाराज होकर झारखंड सरकार एवं बिहार सरकार पर कई आरोप लगाए. उन्होंने झारखंड सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पलामू में जिला प्रशासन की ओर से हमारी जनसभा में हेलीकॉप्टर को रुकने नहीं दिया गया. रांची से हेलीकॉप्टर को लाने में कई घंटे लग गए. जो पूरी साजिश के तहत मुझे 5 बजे से पहले आने से रोका गया ताकि मैं अपने पिता से नहीं मिल सकूं.

जेल अधीक्षक पर लगाया आरोप
उन्होंने जेल अधीक्षक पर आरोप लगाते हुए कहा कि मैं पिछले कई घंटे से जेल अधीक्षक को फोन कर रहा हूं. लेकिन जेल अधीक्षक फोन रिसीव तक नहीं कर रहे हैं. तेजस्वी ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि जेल अधीक्षक के द्वारा फोन रिसीव नहीं करने से यह स्पष्ट होता है कि इनके आकाओं के द्वारा उन्हें विशेष अनुमति मिली है.

विशेष अनुमति लेकर मिलने की कही बात
सुरक्षा कर्मी के मना कर दिया जाने के बाद तेजस्वी यादव निराश होकर रात्रि विश्राम के लिए रांची रुकने की बात कही और रविवार को विशेष अनुमति लेकर पिता लालू यादव से मिलने की बात की भी जानकारी दी.

पूरे मामले पर सदर डीएसपी दीपक पांडे ने बताया कि जेल अधिकारियों की तरफ से हमें किसी तरह का कोई निर्देश नहीं दिया गया है. इसीलिए हमनें तेजस्वी को मिलने से रोक दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details