रांची: चुनावी शोर खत्म होने के बाद आज तेज प्रताप यादव रिम्स में अपने पिता लालू यादव से मुलाकात करेंगे. वो शुक्रवार को ही रांची पहुंच चुके हैं. इस मुलाकात में होने वाली बातों को लेकर कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं.
आज रिम्स में लालू यादव से मिलेंगे उनके बड़े लाल तेज प्रताप, बताएंगे अपने दिल की बात! - रांची
आज रिम्स में लालू यादव से उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव मुलाकात करेंगे. उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेंगे. साथ ही अपने मन की बातों को भी उनके सामने रखेंगे.
लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार आज तेज प्रताप यादव अपने पिता लालू यादव से मुलाकात करेंगे और उनके स्वास्थ्य का हाल जानेंगे.. लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार, परिवार में चल रहे खटपट और छोटे भाई तेजस्वी यादव से उनके अनबन के बीच इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं. माना जा रहा है कि तेज प्रताप इन सबके बारे में विस्तार अपने पिता से बात करेंगे. उन्हें सारी चीजों की पूरी जानकारी देंगे.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में आरजेडी को मिली शर्मनाक हार के बाद से तेजस्वी यादव भी कहीं एकांतवास में हैं. उनके बारे में किसी को भी सही जानकारी नहीं है. इस चुनाव में आरजेडी को एक भी सीट नहीं हासिल नहीं हुई. इस चुनाव में तेजस्वी और तेज प्रताप यादव के बीच कलह भी सामने आया. पार्टी के कुछ उम्मीदवारों को लेकर तेज प्रताप यादव ने नाराजगी भी जतायी थी. माना जा रहा है कि वो अपनी सारी बातों को पिता लालू यादव के सामने रखेंगे.