झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लेफ्टिनेंट कर्नल धोनी ने इंडिया के खिलाड़ियों को दिया आर्मी कैप, पुलवामा शहीदों के परिवार को देंगे मैच फीस

रांची के जेएससीए स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया आर्मी कैप पहनकर उतरेगी. मैच शुरू होने से पहले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सभी खिलाड़ियों को आर्मी कैप दिया. वहीं, धोनी को सेना ने लेफ्टिनेंट कर्नल का मानद उपाधि भी दिया है.

विराट कोहली को आर्मी कैप देते धोनी.

By

Published : Mar 8, 2019, 1:59 PM IST

Updated : Mar 8, 2019, 2:09 PM IST

रांची: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच रांची में है. भारतीय टीम ने यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. वहीं, इस मैच में भारतीय टीम आर्मी कैप पहनकर मैदान में उतरी.



भारतीय सेना ने धोनी को लेफ्टिनेंट कर्नल का मानद पद दिया है. मैदान में पहुंचने के बाद टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को महेंद्र सिंह धोनी ने आर्मी कैप दिया. वहीं, कप्तान विराट कोहली ने आर्मी कैप पहनकर ही टॉस किया. इसके साथ ही मैच फीस से आए पैसे को पुलवामा के शहीदों को देने का फैसला किया है.


दरअसल, सेना को सम्मान देने के लिए बीसीसीआई के द्वारा शुरू की गई मुहिम का एक हिस्सा है. जिसके तहत वह हर साल एक मैच में सेना जैसी कैप पहन कर उतरेगी. इस मैच में खिलाड़ी पुलवामा शहीदों के परिवार को मैच देंगे.

वहीं, धोनी का यह होम ग्राउंड है. माना जा रहा है कि रांची में धोनी का यह आखिरी वनडे होगा. पांच मैचों की इस वनडे सीरीज में भारत ने 2-0 से बढ़त बना ली है. भारत इस मैच में बिना किसी बदलाव के उतर रहा है.
Last Updated : Mar 8, 2019, 2:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details