रांची: राज्य के 65 अंगीभूत कॉलेज के शिक्षकेतर कर्मचारी 4 दिवसीय हड़ताल पर हैं. कर्मियों के हड़ताल पर जाने के बाद कॉलेजों का ऑफिशियल काम ठप हो गया है. इससे विद्यार्थियों और विश्वविद्यालय प्रशासन को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
रांची: 4 दिवसीय हड़ताल पर सूबे के 65 अंगीभूत कॉलेज शिक्षकेतर कर्मचारी, RU और विद्यार्थी परेशान - हड़ताल
शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के आह्वान पर राज्य के शिक्षकेतर कर्मचारी 28 फरवरी तक हड़ताल पर हैं. इसमें सूबे के 65 अंगीभूत कॉलेज कर्मी शामिल हैं. महासंघ ने राज्य सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन से कर्मियों को जल्द से जल्द सातवां वेतनमान देने की मांग की है.
वीडियो में देखें पूरी खबर
शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के आह्वान पर राज्य के शिक्षकेतर कर्मचारी 28 फरवरी तक हड़ताल पर हैं. इसमें सूबे के 65 अंगीभूत कॉलेज कर्मी शामिल हैं. महासंघ ने राज्य सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन से कर्मियों को जल्द से जल्द सातवां वेतनमान देने की मांग की है.
इसके साथ ही पांचवें और छठे वेतनमान की बकाया राशि का भुगतान, राज्य कर्मियों की तरह एक जनवरी 1996 से एसीपी और 2006 से एनसीपी का लाभ देने की मांग की है.