झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ज्ञान सेतु कार्यक्रम का खराब परफॉर्मेंस, DC ने वेतन काटने की दी चेतावनी - Jamtara Deputy Commissioner

जिला प्रशासन ने शिक्षकों को बायोमेट्रिक पद्धति से उपस्थित करना अटेंडेंस बनाना अनिवार्य कर दिया है. ऐसा नहीं करने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई करते हुए वेतन रोकने का चेतावनी दी है.

DC ने वेतन काटने की दी चेतावनी

By

Published : Feb 26, 2019, 6:50 PM IST

जामताड़ा: जिले में शिक्षा विभाग द्वारा चलाए जा रहे ज्ञान सेतु कार्यक्रम के खराब परफॉर्मेंस को लेकर उपायुक्त ने सख्त कदम उठाया है. जिला प्रशासन ने शिक्षकों को बायोमेट्रिक पद्धति से अटेंडेंस बनाना अनिवार्य कर दिया. साथ ही ऐसा नहीं करने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई करते हुए वेतन रोकने की चेतावनी दी है.

DC ने वेतन काटने की दी चेतावनी

जिला के उपायुक्त ने शिक्षकों को बायोमेट्रिक प्रणाली से अटेंडेंस करना अनिवार्य कर दिया है. इसके अलावा नियम का पालन नहीं करने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई के साथ उनका वेतन रोकने की चेतावनी भी दी है. इस दौरान कार्यक्रम में जिले के तमाम पत्रकार एवं पुलिस अधीक्षक सभी पदाधिकारी ने भाग लिया.

उपायुक्त ने जिले में चलाए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों, कल्याणकारी योजनाओं और सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यक्रमों की उपलब्धियों को गिनाया. इसी क्रम में उपायुक्त ने आपूर्ति विभाग में वैसे लोग जो सक्षम हैं और राशन कार्ड लेकर लाभ ले रहे हैं, ऐसे लोगों को राशन कार्ड सरेंडर करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए. उपायुक्त ने मौके पर मीडिया द्वारा सरकार और प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे विकास कार्यों और कल्याणकारी योजनाओं की आम जनता तक पहुंचाने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details