रांची: वीमेंस कॉलेज के पास नगड़ा टोली में रहने वाली एक महिला शिक्षक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वो पॉलिटेक्निक कॉलेज में कॉन्ट्रैक्ट टीचर थी. कर्ज और बीमारी की वजह से काफी परेशान रहती थी.
जानकारी के अनुसार नीलम कुमारी पॉलिटेक्निक कॉलेज में कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर पढ़ा रही थी. एक महीने पहले ही उन्होंने अपना तबादला रांची से दुमका करवा लिया था. उसके पति कोलकाता में रहते हैं और दोनों बेटे इंजीनयरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं.
लालपुर थाना प्रभारी रमोद सिंह ने बताया कि नीलम के ऊपर काफी कर्ज था. जिसको लेकर कुछ महीने पहले मोहल्ले की कई महिलाओं ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. साथ ही नीलम को थाने लाकर पैसे वापस करने की मांग कर रही थी. महिलाओं का कहना था कि नीलम से पैसे मांगने पर कई बहाने बनाती है, पैसे वापस नहीं करती है. मामले को बढ़ते देख पुलिस ने सभी को शांत करवाया था.
पड़ोस के लोगों का कहना है कि नीलम घर में अकेली रहती है और पेट की बीमारी से परेशान थी. उसके पास इलाज के लिए पैसे नहीं थे. जिसके कारण वो काफी परेशान रहती थी. इसी वजह से बुधवार को नीलम ने अपने घर में पंखे से फांसी लगाकर जान दे दी. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.