झारखंड

jharkhand

रांची का तपोवन मंदिर है खास, रामनवमी पर उमड़ी है श्रद्धालुओं की भीड़

By

Published : Apr 13, 2019, 1:43 PM IST

Updated : Apr 13, 2019, 2:59 PM IST

रामनवमी के अवसर पर राजधानी का ऐतिहासिक तपोवन मंदिर मुख्य आकर्षण का केंद्र होता है. रांची के तमाम पूजा स्थलों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है. साथ ही शाम से पहले भगवान राम की शोभायात्रा निकाली जाती है.

तपोवन मंदिर श्रद्धालुओं की भीड़

रांची: राजधानी रांची के रामजानकी तपोवन मंदिर रामनवमी के अवसर पर मुख्य आकर्षण का केंद्र होता है. महारामनवमी के अवसर रांची के तमाम पूजा स्थलों के साथ साथ तपोवन मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है. जहां श्रीराम और बजरंगबली के जयकारों के साथ विशेष पूजा अर्चना होती है.

तपोवन मंदिर श्रद्धालुओं की भीड़

झारखंड समेत पूरे देश भर में रामनवमी धूम धाम से मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में रांची में भी रामलला के जन्म को लेकर पूरे शहर में उत्सवी माहौल देखा जा रहा है. लगभग 80 सालों से राजधानी के विभिन्न मोहल्लों से भगवान राम की शोभायात्रा निकाली जाती है. अहले सुबह से ही विभिन्न मंदिरों में रामलला और पवन पुत्र हनुमान की विशेष पूजा अर्चना की जाती है.

रामनवमी पर पौराणिक राम जानकी तपोवन मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है. सुबह से ही लोगों का यहां लोगों का पहुंचना शुरू हो जाता है. रामनवमी पर यहां विशेष पूजा अर्चना की जाती है. ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर परिसर में स्थापित दक्षिणेश्वर भगवान हनुमान की पूजा अर्चना करने से सभी मनोकामना पूरी होती है.

इससे पहले रामनवमी पूजा महासमिति के तत्ववाधान में देर रात बेड़ो में महावीर मंडलों के अखाडेधारियों ने जीवंती झांकियां निकाली गई. ये झांकी महावीर चौक होते हुए महादानी मैंदान पहुंची. जहां अस्त्रशस्त्र प्रतियोगिता सह प्रदर्शन का आयोजन किया गया. विभिन्न महावीर मंड़ल के अखाड़े में राम भक्त झांकी में शामिल हुए.

Last Updated : Apr 13, 2019, 2:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details