रांची: राजधानी में अब तक लगभग 50 से 60 स्वाइन फ्लू के मरीज आए हैं, जिसमें लगभग 20% मरीजों का स्वाइन फ्लू का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. अब रिम्स में स्वाइन फ्लू के लिए जांच केंद्र खोला जाएगा. जिससे मरीजों को और डॉक्टरों को स्वाइन फ्लू का इलाज करने में काफी आसानी होगी.
माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट हेड डॉ मनोज कुमार ने बताया कि स्वाइन फ्लू एक संक्रमित बीमारी है, जो इंसानों को इंसानों के सांसों द्वारा होता है. उन्होंने कहा कि स्वाइन फ्लू से ग्रसित मरीजों के आस-पास डबल लेयर का मास्क पहनकर ही रहे. इसके अलावा इस बीमारी में अपने हाथों को साबुन से बार-बार धोना जरूरी है. ताकि स्वाइन फ्लू का इन्फेक्शन उनके हाथों से सांसों के माध्यम से ना फैल सके.