रांची: सोमवार को रांची के उद्योगिक सुरक्षा बल कैंप में 28 स्वान दस्ते को प्रशिक्षण दी गई. जिसे लेकर धुर्वा के सीआईएसफ कैंप में परेड किया गया. इस दौरान सीआईएसएफ के विभिन्न जिलों के एयरपोर्ट यूनिट्स के स्वानदस्ता ने कई करतब दिखाए.
एक्सप्लोसिव डिटेक्शन की दी गई ट्रेनिंग इसको लेकर सीआईएसफ के आइजी अनिल कुमार ने बताया कि धुर्वा स्थित सीआईएसएफ के स्वान प्रशिक्षण केंद्र में 28 स्वान दस्ते को एक्सप्लोसिव डिटेक्शन की ट्रेनिंग दी गई है. जिसमें विभिन्न जिलों के सीआईएसफ के विभिन्न यूनिट्स ने प्रशिक्षण लिया और प्रशिक्षण लेने के बाद यह स्वान दस्ता अपने अपने क्षेत्रों में जाकर एक्सप्लोसिव सूंघने और पकड़ने का काम करेंगे. ताकि किसी भी तरह की कोई देश में अनहोनी न हो.
वहीं, धुर्वा स्थित सीआईएसएफ कैंप में स्वान प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण लेने आये ज्यादा स्वान दस्ते एयरपोर्ट्स यूनिट्स के हैं. एयरपोर्ट्स में खासकर इन चीजों का विशेष ध्यान रखना पड़ता है. ताकि बाहर से किसी भी तरह का कोई एक्सप्लोसिव देश में या राज्य में प्रवेश न कर सके.
उन्होंने बताया कि यह सभी प्रशिक्षित स्वान (कुत्ते) विस्फोटक पदार्थ सूंघ कर खोजने में पारंगत हैं तथा लगेज सर्च, बिल्डिंग सर्च, ग्राउंड सर्च, वाहन सर्च एवं ह्यूमन बॉडी सूंघने तक में सक्षम है. जो केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के विभिन्न महत्वपूर्ण तथा संवेदनशील क्षेत्रों एवं प्रतिष्ठानों की सुरक्षा में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे. इस स्वानदस्ता के परेड कार्यक्रम में सीआईएसफ के आईजी अनिल कुमार सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे.