लातेहार: यदि आप में हुनर है तो किसी भी बेकार सामान को आप बेहतर उपयोग में ला सकते हैं. कुछ ऐसा कर दिखाया है मोहम्मद सुलेमान ने, जिन फटे कपड़ों को हम रद्दी समझ कर फेंक देते हैं, उन कपड़ों से सुलेमान शानदार रजाई बनाते हैं.
लातेहार में मोहम्मद सुलेमान इन दिनों गांव में लोगों के रद्दी कपड़ों को लेकर रजाई और गद्दा बनाने का काम कर रहे हैं. सुलेमान के बनाए गद्दे और रजाई की खूब तारीफ भी हो रही है. रद्दी कपड़ों की रजाई इतनी सस्ती और अच्छी होती है कि लोग उनके यहां खींचे चले आते हैं.